मानो या ना मानो – एक बकरा जो देता है दूध !

Leave a Comment
क्या कभी आपने दूध देने वाला बकरा देखा है ? आप यह पढ़ कर सोचेंगे की बकरा दूध कैसे दे सकता है।  लेकिन इस संसार में कुछ भी चमत्कार हो सकता है और ऐसा ही एक चमत्कार गुजरात के अमरेली जिले के एक गाँव बाबर में हुआ है।  यहाँ के मंदिर के महंत सीतारामबापू के पास एक हट्टा – कट्टा बकरा है।  यह बकरा दूध देने के कारण मीडिया में छाया हुआ है।

Milking goat at Babra village

महंत सीतारामबापू के अनुसार एक साल पहले तक यह बकरा, अन्य बकरो की तरह ही था।  पर फिर इसके अचानक थन निकलने लगे, और जब कुछ महीनों में थान पूर्ण रूप से विकसित हो गए तो इनमे से दूध भी आने लगा जो की स्वाद में बिलकुल बकरी के दूध की तरह है।

Milking Goat


यह बकरा अब दिन में लगभग 1 लीटर दूध दे देता है। इसमें भी आश्चर्य की बात यह है कि बकरे के थन को किसी भी समय दुहा जाए, उसमें से दूध आने लगता है।

Milking Goat at Amreli Gujarat

जब से यह बात मीडिया में आई है गाँव में बकरे को देखने वालो का तांता लगा हुआ है।  लोग दूर दराज़ के गाँवो से भी बकरे को देखने पहुँच रहे है।

Temple at Barbar village in Gujarat

वैसे तो चिकित्सा विज्ञान ने आजकल बहुत प्रगति कर ली है जिसकी मदद से  इंसान अपना लिंग बदल सकता है पर यहाँ तो ये सब अपने आप ही हुआ है।

Goat Milk
If You Enjoyed This, Take 5 Seconds To Share It

0 comments:

Post a Comment