दुनिया में कई ऐसी जगहें आपने देखी होंगी जिनके बारे में सुनकर या जान कर खुद पर भी भरोसा नहीं होता है। कहीं ऊंचे पहाड़ पर गाड़ी अपने आप ऊपर की ओर चढ़ती है तो कहीं किसी कुंए के अंदर स्वयं ही रोशनी जलती है। आज हम आपको एक ऐसे स्थान के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पानी के बीच में आग लगातार जलती रहती है। इसको देखने के लिए बहुत से लोग आते हैं पर अभी तक इसके पीछे की सही वजह का पता नहीं चल सका है।
कहां है यह स्थान –

यह “एटरनल फ्लेम फॉल्स” नाम का एक झरना है जो कि न्यूयॉर्क के “चेस्टनट रिज काउंटी पार्क” में स्थित है। इस झरने का पानी साल भर लगातार बहता रहता है और इसके नीचे आग की एक लौ हमेशा जलती रहती है, जो कि पानी होने के बावजूद बुझती नहीं है। यही इस झरने की खासियत है। बहुत से लोग इस अद्भुद नज़ारे को देखने के लिए यहां आते हैं।
इस झरने को लेकर कई लोगों की अलग-अलग मान्यताएं हैं। कुछ लोग इसको धर्म से जोड़ कर देखते हैं तो कुछ लोग इसको विज्ञान या प्रकृति के नियमों से जुड़ा मानते हैं। इस झरने को लेकर कुछ लोगों का मानना है कि जब धरती पर क़यामत जैसी कोई घटना घटेगी तभी यह लौ बुझेगी।
आखिर क्या है सच –

इस झरने और इसकी जलती लौ को लेकर कई बार वैज्ञानिकों ने शोध किये हैं। इंडियाना यूनिवर्सिटी के शोध को सबसे सही माना जाता है। इस शोध को करने वाले वैज्ञानिकों के अनुसार जिस पहाड़ी से यह झरना निकलता है उसके नीचे असल में मीथेन गैस निकलती है, जिससे यह आग पानी के बावजूद भी जलती रहती है। भारत के हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित ज्वाला देवी के मंदिर में भी ऐसी ही आग जलती रहती है। इसको लेकर भी वैज्ञानिक इसी सिद्धांत को स्वीकार करते हैं।
If You Enjoyed This, Take 5 Seconds To Share It
0 comments:
Post a Comment